जयपुर : क्रांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने मंगलवार को कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। सचिन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हम कांग्रेस पार्टी की ओर से राजस्थान की मुख्यमंत्री और विदेश मंत्री से कानूनी, मूल्यों एवं नैतिकता आधार पर इस्तीफा देने की मांग करते हैं।’ कांग्रेस, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की मदद करने के आरोप में सुषमा और वसुंधरा के इस्तीफे की मांग कर रही है। पायलट ने कहा, ‘हमारा मानना है कि वसुंधरा का इतने समय बाद बचाव करना अस्वीकार्य है, इसी तरह हमारा यह भी मानना है कि भारत सरकार के मंत्री न तो किसी जांच एजेंसी के अध्यक्ष होते हैं और न ही न्यायालय में न्यायाधीश।’ उन्होंने आगे कहा, ‘इसलिए जब तक इस मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती, उससे पहले मंत्रियों द्वारा कानून के उल्लंघन के ऐसे गंभीर आरोपों में घिरे व्यक्तियों को क्लीन चिट दिया जाना आश्चर्यजनक है।’ उन्होंने कहा कि भारत सरकार वसुंधरा से जुड़े दस्तावेजों के सत्यता की जांच घंटे भर में कर सकती है। पायलट ने कहा कि इस्तीफा देने से जांच निष्पक्ष तरीके से हो सकेगी। पायलट ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा के इस्तीफे और मामले की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस बुधवार को जयपुर की सड़कों पर प्रदर्शन करेगी।