सुषमा स्वराज के निधन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लालकृष्ण आडवाणी दुखी
नई दिल्ली : भाजपा की स्टार नेता सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत पूरा देश शोकमय है। पूर्व विदेश मंत्री और वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के लिए हर एक के दिल में खास सम्मान था। इस वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीनियर नेता लाल कृष्ण आडवाणी के साथ-साथ सुषमा के विरोधी भी उनके जाने पर भावुक हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुषमा के अंतिम दर्शन के लिए उनके जंतर मंतर के पास स्थित घर पर गए थे।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुषमा के पति स्वराज कौशल और उनकी बेटी बांसुरी स्वराज से भी मुलाकत की और दोनों को ढांढस बंधाया। सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल से बात करते वक्त पीएम मोदी भावुक नजर आए। सीनियर नेता लाल कृष्ण आडवाणी के साथ उनकी बेटी प्रतिभा भी पहुंची थीं। इस मौके पर वह सुषमा स्वराज की बेटी से मिलकर भावुक हो गईं। आडवाणी भी वहां भावुक नजर आए।