अन्तर्राष्ट्रीय

सुषमा स्वराज ने पाक, चीन और अन्य एशियाई देशों को दिया भारत आने का न्योता

sushma-swaraj_650x400_61449642647इस्लामाबाद: अफगानिस्तान के मुद्दे पर हो रहे हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और दूसरे एशियाई देशों को भारत आने का निमंत्रण  दिया है। उन्होंने कहा कि मैं अगले साल आप सब लोगों का भारत में स्वागत करना चाहती हूं।

सुषमा ने यहां कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए सहयोग जरूरी है। भारत अपने स्तर पर अफगानिस्तान को सहयोग को तैयार है। अफगानिस्तान में लोकतंत्र मजबूत हुआ है। भारत अफगानिस्तान की मदद देता रहेगा। सुषमा ने हालांकि यह भी कहा कि अफगानिस्तान में आतंकवाद बढ़ा है। आतंकियों को कहीं पनाह नहीं मिलनी चाहिए।

नवाज शरीफ और सरताज अजीज से सुषमा आज करेंगी मुलाकात
विदेशमंत्री सुषमा स्वराज आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मिलेंगी। उसके बाद नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज और सुषमा स्वराज के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी, जहां आतंकवाद और कश्मीर का मुद्दा उठ सकता है।

क्रिकेट सीरीज को लेकर असमंजस होगा दूर
साथ ही दोनों देशों के बीच क्रिकेट सीरीज को लेकर बनी असमंजस भी आज की बातचीत के बाद दूर होने की उम्मीद है। इससे पहले मंगलवार शाम इस्लामाबाद पहुंचने पर सुषमा ने कहा कि मैं इस संदेश के साथ आई हूं कि दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध होने चाहिए और आगे बढ़ने चाहिए। वहीं सरताज अजीज ने भी सकारात्मक बातचीत की उम्मीद जताई है। हाल ही में बैंकॉक में दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की मुलाक़ात के बाद सुषमा के यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

दोनों देशों के बीच रिश्ते बेहतर होने चाहिए
अपने दो दिवसीय दौरे पर इस्लामाबाद पहुंचीं सुषमा ने कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्ते बेहतर होने चाहिए और वह द्विपक्षीय संबंधों में सुधार के रास्ते तलाशने के लिए पाकिस्तानी नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगी। उन्होंने कहा, मैं इस संदेश के साथ आई हूं कि दोनों देशों के बीच संबंध अच्छे होने चाहिए और आगे बढ़ने चाहिए। विदेश मंत्री का यह दौरा भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच बीते रविवार को बैंकॉक में मुलाकात के बाद हो रहा है।

 

Related Articles

Back to top button