ज्ञान भंडार

सुषमा स्वराज से किया गया सवाल, मिला यह शानदार जवाब…

BEIJING, CHINA - FEBRUARY 2:  Indian Foreign Minister Sushma Swaraj attends the press conference after the 13th trilateral meeting of Foreign Ministers from Russia, India and China (RIC) at Diaoyutai State guesthouse on February 2, 2015 in Beijing, China.  The Russian and Indian Foreign Ministers are in China for meetings with the Chinese leaders and to attend the 13th RIC trilateral meeting.  (Photo by Wu Hong-Pool/Getty Images)

नई दिल्ली: इंटरनेट की दुनिया से परिचित लोगों के लिए न तो विदेशमंत्री सुषमा स्वराज का सक्रिय होना नई बात है, न उनके वे सटीक जवाब, जो वह आएदिन उन्हें ट्वीट करने वालों को देती हैं… वैसे भी हर मदद मांगने वाले की मदद करने के लिए मशहूर विदेशमंत्री की छवि हमेशा से साफसुथरी और मेहनती राजनेता की रही है, सो, इस बार उन्होंने फिर एक शानदार जवाब देकर न सिर्फ अपनी छवि को मजबूत किया, बल्कि जनसाधारण से देश के सभी राजनेताओं के बारे में छवि बदलने का आग्रह भी किया…

इस बार एक सज्जन ने सुषमा स्वराज से न सिर्फ यह सवाल कर डाला कि आप असली हो या नहीं, बल्कि ढके-छिपे शब्दों में कटाक्ष लिखकर अपने ट्वीट में देश के सभी राजनेताओं का मज़ाक उड़ाने की कोशिश भी की…
 हम सभी जानते हैं कि सुषमा स्वराज के जवाब हमेशा मर्यादित होते हैं, सो, इस बार भी वही हुआ… और हमेशा की तरह विदेशमंत्री के ‘सटीक’ जवाब के बाद इस बार यह सज्जन भी चुप्पी साधने के लिए विवश हो गए… आप ही देखिए, सुषमा ने जवाब में क्या लिखा…

 बस, फिर क्या था… सुषमा स्वराज की छवि के चलते उन्हें पसंद करने वालों की ट्विटर पर कोई कमी नहीं है, सो, अनेक लोगों ने इस ‘बढ़िया’ जवाब के लिए उनकी तारीफों की झड़ी लगाई, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्हें इस बार सुषमा स्वराज से असहमत होना ज़रूरी लग रहा था, क्योंकि उनका मानना है कि सबी राजनेता भारतीय विदेशमंत्री जैसे कर्मठ, शालीन और जनता से सहानुभूति रखने वाले नहीं हो सकते…

बहरहाल, चाहे सुषमा स्वराज के जवाब से सहमति जताई गई हो, या नहीं, लेकिन मंगलवार रात को 10 बजे के आसपास किए गए उनके इस ट्वीट को ख़बर लिखे जाने तक लगभग 400 बार री-ट्वीट किया जा चुका था, और 1,100 से ज़्यादा लोगों ने इसे ‘लाइक’ किया है…
 सुषमा स्वराज आमतौर पर विदेशों में फंसे और मुसीबत से घिरे भारतीयों की मदद करने को हमेशा तत्पर रहने के लिए जानी जाती हैं, और इसी के कारण उनकी छवि ऐसी बन गई है कि लोग उन्हें अजीब-अजीब ‘मुसीबतों’ से घिरे होने पर भी संदेश भेज दिया करते हैं… वैसे, सुषमा माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर सचमुच काफी सक्रिय रहती हैं, और कभी-कभार काम से इतर भी ट्वीट किया करती हैं, जिन्हें बहुत पसंद किया जाता है… हाल ही में उन्होंने एक फैंसी ड्रेस कॉम्पीटिशन के दौरान उनका रूप धरने के लिए एक बच्ची की तारीफ की थी, और कुछ ही दिन पहले उन्होंने अपने पति के साथ संसद के प्रांगण में खिंची तस्वीर भी पोस्ट की थी, जिसे बेहद पसंद किया गया था…

 
 

Related Articles

Back to top button