Actress सुष्मिता सेन को BMC का notice मिला है। सुष्मिता के flat की gallery और छत पर डेंगू के लार्वा पाए जाने के बाद यह notice भेजा गया है।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (एम.सी.जी.एम.) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘नगर निकाय ने मुंबई नगर निगम कानून की धारा 381-बी के तहत सुष्मिता सेन को नोटिस जारी किया है। खार पश्चिम में उनके घर में डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के लिए जिम्मेदार एडीस एजिप्टी मच्छरों के लारवा पनपने की जगह मिलने के बाद यह कदम उठाया गया।’’
उन्होंने कहा, कानून की धारा के तहत अधिकतम 20,000 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है और सुष्मिता के खिलाफ अदालती मामला दर्ज कराया जा सकता है। इससे पहले शाहिद कपूर को भी डेंगू मच्छरों की ब्रीडिंग के मामले में नोटिस जारी किया जा चुका है। शाहिद के पर्सनल स्वीमिंग पूल में मच्छर के लार्वा मिले थे।