मनोरंजन

सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल का नहीं हुआ ब्रेकअप

मुम्बई : हाल ही में खबर आई थी कि सुष्मिता सेन का उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से ब्रेकअप हो गया है, लेकिन यह सच नहीं है। कम से कम रोहमन के कॉमेंट को देखकर तो ऐसा ही लगता है। सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह एक बेबी के साथ नजर आ रही हैं। सुष्मिता का यह अंदाज काफी क्यूट लग रहा है, लेकिन इससे भी ज्यादा क्यूट है उनके बॉयफ्रेंड रोहमन द्वारा किया गया कॉमेंट। रोहमन ने सुष्मिता की इस फोटो पर लिखा, माई बेबी विद ए बेबी। इस कैप्शन के साथ उन्होंने एक किसिंग इमोजी भी पोस्ट किया है। वाकई रोहमन का यह कॉमेंट काफी अडोरेबल है। साथ ही इससे उन अफवाहों पर भी विराम लग गया जिनमें कहा जा रहा था दोनों का ब्रेकअप हो गया था। सुष्मिता और रोहमन एक फैशन शो के दौरान मिले थे। उस वक्त दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को लेकर कुछ नहीं कहा। हालांकि कुछ महीने पहले सुष्मिता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया था कि वह रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं। तब से दोनों सोशल मीडिया पर एक साथ अपने पोस्ट शेयर करते रहते हैं। हाल ही में रोहमन सुष्मिता के भाई राजीव की शादी में भी नजर आए थे। बात करें सुष्मिता के फिल्म प्रॉजेक्ट्स की, तो वह साल 2015 में आई बंगाली फिल्म निर्बाक में नजर आई थीं, जबकि उनकी पिछली हिंदी फिल्म 2010 में आई नो प्रॉब्लम थी।

Related Articles

Back to top button