स्वास्थ्य
सुस्त लोगों को हो सकती है गुर्दे की बीमारी

दिन में लंबे समय तक सुस्त रहने से गुर्दे की बीमारी का खतरा हो सकता है। यह निष्कर्ष एक नए अध्ययन में शोधकर्ताओं ने निकाला है जिसमें एक भारतीय मूल के वैज्ञानिक भी हैं। अमेरिकन सोसाइटी नेफ्रोलॉजी के शोधकर्ताओं ने पाया कि सुस्त रहने की अवस्था में प्रतिदिन 80 मिनट का इजाफा होना गुर्दे की बीमारी के खतरे से जुड़ा हो सकता है।
अध्ययन के प्रमुख लेखक और यूनिवर्सिटी ऑफ उटाह स्कूल ऑफ मेडिसिन से जुड़े श्रीनिवास ने बताया, सुस्त जीवनशैली गुर्दे की बीमारी के लिए जोखिम हो सकता है। श्रीनिवास और उनके साथियों ने 5,873 वयस्कों की शारीरिक गतिविधियों का गहराई से परीक्षण किया।
उन्होंने कहा, हालांकि यह परीक्षण करने की जरूरत है कि गुर्दे (किडनी) की पुरानी बीमारी पर सुस्त व्यवहार का प्रभाव पड़ता है या नहीं।