अजब-गजब

सुहागरात पर पति ने पूछा कि “तुमने अंडरवियर क्यों नहीं पहनी”, पत्नी ने कहा- “क्योंकि मैंने अपनी…”

आजकल ऐसा समय आ गया है कि लोग पैसा कमाने की होड़ मे लगे रहते हैं और ऐसे में ना तो उनके पास खुद के लिए समय होता है और ना ही उनके पास अपने परिवार वालों के समय होता है. दिनभर हर इंसान काम में लगा रहता है, उसे एक पल भी खुशी का नहीं मिल पाता, ऐसे में जब वो शाम को घर आता है तो चाहता है कि कुछ पल उसे खुशी के मिल सके जिसमें वो हंस सके और अपने परिवार वालों को भी हंसा सके. इसी को देखते हुए हमेशा की तरह आज फिर आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिसे पढ़कर आपका मूड एकदम फ्रेश हो जाएगा, तो हो जाइये तैयार इन मजेदार जोक्स के साथ…सुहागरात पर पति ने पूछा कि “तुमने अंडरवियर क्यों नहीं पहनी”, पत्नी ने कहा- “क्योंकि मैंने अपनी…”

पहला जोक
पत्नी बड़े ही प्यार से अपने पति से पूछती है
पत्नी- तुम्हें मेरे संस्कार पसंद है या मेरी खूबसूरती?
पति- अरे जान, मुझे तो तुम्हारी ये मजाक करने की आदत बहुत पसंद है
दूसरा जोक

तीसरा जोक
पत्नी- सुनो जी, आप मुझे रानी क्यों कहते हो?
पति- नौकरानी बहुत लंबा हो जाता है इसलिए रानी बोलता हूं
पति- वैसे सुनो, तुम मुझे जान क्यों कहती हो?
पत्नी- जानवर बहुत बड़ा हो जाता है ना, इसलिए जान बोलती हूं
चौथा जोक

पाचवां जोक
पति- तुम्हें पता है कल रात मेरे सपने में एक खूबसूरत लड़की आयी थी
पत्नी- हां, मुझे पता है अकेली आयी थी ना?
पति- हां, लेकिन तुम्हें कैसे पता?
पत्नी- क्योंकि उसका हैंडसम पति मेरे सपने में आया था
छठा जोक

Related Articles

Back to top button