अन्तर्राष्ट्रीय

सूडान में प्रदर्शन के दौरान पांच लोगों की मौत

खार्तूम : सूडान में रविवार को सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान चार प्रर्शनकारियों की मौत होने से यह संख्या बढ़कर पांच हो गयी है। सेंट्रल कमेटी ऑफ सूडान डॉक्टर्स (सीसीएसडी) ने फेसबुक पर लिखा, ओमदुरमन शहर में 30 जून को प्रदर्शन के दौरान चार नागरिकों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हो गयी है। कई लोग गंभीर रूप से घायल लोगों का शहर के अस्पतलों में इलाज चल रहा है। अज्ञात बंदूकधारियों ने नागरिकों और देश त्वरित सहायक बल पर गोलीबारी की जब हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर सैन्य सरकार से नागरिक को सत्ता हस्तांतरण की मांग कर थे। सूडान की संक्रमणकालीन सैन्य परिषद इस घटना के लिए विपक्षी बलों और प्रदर्शनकारियों को जिम्मेदार ठहराया है। रिपोर्ट के अनुसार विपक्ष ने हजारों की संख्या में रविवार को खार्तूम और ओम्दुर्रमान शहरों में मार्च का आह्वान किया था। उल्लेखनीय है कि 11 अप्रैल को प्रदर्शनकारियों ने 30 साल पुरानी उमर बशीर को सत्ता से बेदखल कर दिया था। इसके बाद सत्ता में आयी संक्रमणकालीन सैन्य परिषद ने दो साल में नये चुनाव कराने का वादा किया था। इसके बाद से प्रदर्शन लगातार जारी है। प्रदर्शनकारी सैन्य परिषद से नागरिकों को सत्ता हस्तांतरण की मांग कर रहे है।

Related Articles

Back to top button