राज्य

सूदखोर ने छीने 45 हजार रुपए, तो किसान ने बाजार में ही जहर खाकर दे दी जान

भोपाल/होशंगाबाद: मध्य प्रदेश में किसानों को लेकर जारी सियासत के बीच एक और किसान ने अपनी जान दे दी। उसने खेती के लिए एक सूदखोर से 3% ब्याज पर 50000 रुपए कर्ज लिया था। बुधवार किसान अपनी फसल बेचकर लौट रहा था, तभी सूदखोर ने उससे 45 हजार रुपए छीन लिए थे। गुरुवार सुबह उसका पोस्टमार्टम किया गया। पत्नी ने सुनाई व्यथा… 

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता ने राहुल को कहा ‘पप्पू’, पार्टी ने किया सस्पेंड

सूदखोर ने छीने 45 हजार रुपए, तो किसान ने बाजार में ही जहर खाकर दे दी जानकोर्ट में भाई से जबरन बनवाया ट्रैक्टर का बिक्रीनामा
-होशंगाबाद के बस स्टैंड के पास बुधवार दोपहर एक किसान से सूदखोर ने 45 हजार रुपए छीन लिए। घबराए किसान ने बाजार में जहर खा लिया। बुधवार रात उसकी मौत हो गई। गुरुवार सुबह किसान का पोस्टमार्टम हुआ।
-चपरासर के नर्मदा प्रसाद यादव से सूदखोर ने 45 हजार रुपए छीन लिए। किसान के भाई अशोक यादव ने इसकी शिकायत कोतवाली में की।

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति के नाम के खुलासे में सरकार की देरी से विपक्ष नाराज

-अशोक ने बताया कि बुधवार को उनके बड़े भाई नर्मदा प्रसाद यादव के साथ साढ़े 12 क्विंटल मूंग बेचने आए थे। बस स्टैंड के पास एक दुकान में 45 हजार की मूंग बेची। तभी बाबई का एक सूदखोर उधारी के 50 हजार रुपए मांगने लगा। वह अशोक को जबरन कोर्ट ले गया। उसने अशोक के ट्रैक्टर का बिक्री नामा बनाकर हस्ताक्षर करा लिए। सूदखोर नर्मदा के पास पहुंचा और 45 हजार रुपए छीन लिए। घबराए नर्मदा ने जहर खा लिया। अशोक को वह बेहोश मिला। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

Related Articles

Back to top button