वाराणसी: हमेशा अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ एक बार फिर अपने बयान के कारण सुर्खियों में हैं। आदित्यनाथ ने वाराणसी में अन्नपूर्णा मंदिर में रजत राजित सिंहासन महोत्सव के समापन के मौके पर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग सूर्य नमस्कार को नहीं मानते, उन्हें समुद्र में डूब जाना चाहिए। जिन्हें योग से परहेज है, वह भारत की धरती को छोड़ दें। उन्होंने कहा कि 21 जून को विश्व योग दिवस है और दुनिया के 43 मुस्लिम देश इसे मनाएंगे। सूर्य नमस्कार को जो लोग साम्प्रदायिक कह रहे हैं उनसे प्रार्थना है कि दिन के समय भगवान सूर्य ने कभी भी अपने प्रकाश से किसी को वंचित नहीं किया है। वे लोग भारत की प्रतिष्ठा को गिराने का काम कर रहे हैं। जान से मारने की धमकियों के बारे में सवाल पूछने पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्हें आज तक बहुत गीदड़ भभकियां मिली है लेकिन उन्हें इन धमकियों से कोई फर्क नहीं पड़ता। जिन्होंने धमकी दी है, वे सामने आकर मुकाबला करें।