टॉप न्यूज़व्यापार

सेंसेक्स:बाजार में गिरावट हावी?

नई दिल्ली : कल की तेजी के बाद बाजार में आज फिर बिकवाली देखने को मिली। आखिरी के कुछ घंटों में बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। एक समय तो निफ्टी 10400 के स्तर के करीब पहुंच गया था, लेकिन ऊपरी स्तर से बाजार में फिर बिकवाली देखने को मिली जिससे निफ्टी ऊपरी स्तर से 100 प्वाइंट टूटने के बाद 10300 के करीब बंद हुआ।सेंसेक्स ने आज आज फिर 34233.50 का निचला स्तर छूआ, तो निफ्टी ने 10,279.35 तक गोता लगाया। सुस्ती के इस माहौल में सेंसेक्स 34295 और निफ्टी 10300 के आसपास टिके रहे। आज सेंसेक्स ने 34711.68 का ऊपरी स्तर छूआ था, तो निफ्टी ने 10397.60 तक दस्तक दी थी।दिग्गज शेयरों की सुस्ती के बीच आज स्मॉलकैप और मिडकैप शेयर भी सुस्त नजर आए हैं। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 0.45 फीसदी गिरकर 13501.95 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.16 फीसदी की कमजोरी के साथ 13704 के आसपास बंद हुआ है।

Related Articles

Back to top button