सेंसेक्स की तेजी अर्श से फर्श पर पहुंची
शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. बाजार में उतार-चढाव जारी है. कल बुधवार को कारोबार बंद होने पर जबरदस्त तेजी देखी गई थी. बाजार में अनिश्चितता का माहौल है. इस कारण कारोबारी भी परेशान हैं. बाजार इस दौर से कब उभरेगा यह अज्ञात है.
बता दें कि आज गुरूवार को 30 शेयरों वाला बीएसई इंडेक्स सेंसेक्स 62 अंक की बढ़त के साथ 30310 अंक पर और निफ्टी 41 अंक की तेजी के साथ 9449 के स्तर पर खुला था. चौतरफा खरीददारी के चलते कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने नया कीर्तिमान बनाते हुए 30346 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी भी बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीददारी के चलते 9450 के नए शिखर पर पहुँच गया था.
ये भी पढ़े: जियो यूजर्स फिर काटेंगे फ्री की मौज, अंबानी देने जा रहे हैं ये महाधमाका ऑफर, लाइन लगाने को हो जाएं तैयार
आज जब कारोबार बंद हुआ तो सेंसेक्स 2 अंक की मामूली बढ़त के साथ 30250 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ़्टी 15 अंक की तेजी के साथ 9422 पर बंद हुआ. इसी तरह बीएसई 2 अंक बढ़कर 30250 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई 15 अंक की तेजी के साथ 9422 पर बंद हुआ.