व्यापार

सेंसेक्स ने लगाई 380 अंकों की छलांग

sensex upमुंबई। विनिर्माण गतिविधियों के दिसंबर में दो वर्ष के उच्चतम स्तर पर पहुंचने और बैंकिंग सुधार को गति दिये जाने की खबरों से बैंकिंग, पूंजीगत वस्तुओं, आईटी और पावर समूहों में हुई जबदरस्त लिवाली के बल पर शुक्रवार को शेयर बाजार भारी छलांग लगाकर तीन सप्ताह से ज्यादा की ऊंचाई पर पहुंच गये। इस दौरान निफ्टी ने 8400 अंकों के मनोवैज्ञानिक स्तर को भी पार किया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 380 अंक उछलकर 27888 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 111 अंक की तेजी के साथ 8395 अंक पर बंद हुये। दोनों सूचकांक 1.35 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर बंद हुये। हालांकि छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली कुछ सुस्त रही। सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी ने सबसे ज्यादा 4.30 प्रतिशत की उड़ान भरी जबकि टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी को छोड़कर शेष तीन वाहन कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 0.92 प्रतिशत गिर गये। एजेंसी

Related Articles

Back to top button