शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. बाजार में उतार-चढाव जारी है. बाजार में अनिश्चितता का माहौल है. इस कारण कारोबारी भी परेशान हैं. बाजार इस दौर से कब उभरेगा यह अज्ञात है. कल मंगलवार को कारोबार बंद होने के समय गिरावट देखी गई थी.
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर : मैच के दौरान खिलाड़ी की अचानक हुई मौत , क्रिकेट की दुनिया मे मचा हड़कंप
यदि आज की बात करें तो आपको बता दे कि इस कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को बाजार में तेजी का रुख दिखाई दिया. आज 10:59 बजे सेंसेक्स 132 अंक की तेजी के साथ 31322 पर कारोबार कर रहा है, जबकि यदि निफ्टी के बारे में बात करें तो यह भी 36अंक की तेजी के साथ 9673 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेजी देखी गई. बीएसई फ़िलहाल 132 अंकों की तेजी के साथ 31322 पर कारोबार कर रहा था , वहीं एनएसई 36अंक की तेजी के साथ 9673पर कारोबार कर रहा था.
बुधवार को जब कारोबार बंद हुआ तो सेंसेक्स में तेजी कायम थी और सेंसेक्स 80 अंकों की तेजी के साथ 31271 पर बंद हुआ. जबकि निफ़्टी 26 अंकों की तेजी के साथ 9663 पर बंद हुआ. इसी तरह बीएसई 80 अंकों की तेजी के साथ 31271 पर बंद हुआ. वहीं एनएसई 26 अंकों की तेजी के साथ 9663 पर बंद हुआ.