व्यापार

सेंसेक्स में दर्ज की गई आठ अंक की बढ़त

sensex marmetमुंबई। नए साल के पहले दिन बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आठ अंक की मामूली बढ़त के साथ 27,507.54 अंक पर बंद हुआ। साल के पहले दिन कारोबार सुस्त रहा। कारोबारियों ने कहा कि दिशाहीन निवेशकों ने खुद को कुछ चुनिंदा शेयरों तक ही सीमित रखा। कल बाजार लगातार चौथे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस तरह 2014 में सेंसेक्स ने पांच साल की सबसे अधिक सालाना बढ़त दर्ज की। दूरसंचार, वाहन, बुनियादी ढांचा तथा धातु खंड के शेयरों में कुछ गतिविधियां दिखीं। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 27,485.77 अंक पर कमजोर शुरुआत के बाद 27,395.34 अंक तक और नीचे गया। हालांकि, कारोबार के अंतिम घंटे में चुनिंदा बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से नुकसान की भरपाई हो गई और सेंसेक्स 8.12 अंक या 0.03 प्रतिशत के लाभ के साथ 27,507.54 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने दिन का उच्च स्तर 27,545.61 अंक भी छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.30 अंक या 0.02 प्रतिशत के लाभ के साथ 8,284 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 8,248.75 से 8,294.70 अंक के दायरे में रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल के शेयर में सबसे अधिक 2.86 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई। दूरसंचार नियामक ट्राई ने कल फरवरी की नीलामी में 3जी स्पेक्ट्रम का आधार मूल्य 2,720 करोड़ रुपये मेगाहट्र्ज रखने का सुझाव दिया है। इससे कंपनी के शेयर में तेजी आई। स्मालकैप व मिडकैप का प्रदर्शन सेंसेक्स से बेहतर रहा और इनमें क्रमश: 1.25 व 0.65 प्रतिशत का लाभ दर्ज हुआ। दिसंबर में बिक्री में 20.8 प्रतिशत की बढ़त के बाद मारुति सुजुकी का शेयर लाभ में रहा। एजेंसी

Related Articles

Back to top button