सेंसेक्स में दर्ज की गई 244 अंकों की बढ़ोतरी
मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 244 अंक से अधिक मजबूत होकर 28,504.46 अंक पर बंद हुआ। रिजर्व बैंक की मंगलवार को होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले यह तेजी आई है। मुख्य रूप से स्वास्थ्य तथा रीयल्टी कंपनियों के शेयरों में लिवाली के समर्थन से बाजार मजबूत हुआ। कारोबारियों के अनुसार रिजर्व बैंक की दो महीने पर होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले निवेशकों ने अपने पोर्टफोलियो को मजबूत किया, साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी से भी शेयर बाजार की धारणा मजबूत हुई। तीस शेयरों वाला सूचकांक मजबूती के साथ खुला लेकिन बाद में मुनाफावसूली के कारण 28,221.99 अंक तक नीचे चला गया था। हालांकि स्वास्थ्य, रीयल्टी तथा रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों (एफएमसीजी) के शेयरों में सतत लिवाली से सेंसेक्स में फिर सुधार हुआ और यह 244.32 अंक या 0.86 प्रतिशत मजबूत होकर 28,504.46 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले, 18 मार्च को सेंसेक्स 28,622.12 अंक पर बंद हुआ था।
50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 73.65 अंक या 0.86 प्रतिशत मजबूत होकर 8,659.90 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में सन फार्मा में सर्वाधिक 8.34 प्रतिशत की तेजी आयी और यह अबतक के सर्वाधिक उच्च स्तर 1,168.50 अंक पर बंद हुआ। वहीं सिप्ला 3.59 प्रतिशत जबकि डा रेड्डीज 4.33 प्रतिशत मजबूत हुआ। हालांकि रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक आफ इंडिया समेत बैंकिंग शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।