व्यापार

सेंसेक्स में 100 अंक की तेजी, निफ्टी 10370 के ऊपर

मुंबई : वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले अच्छे संकेतों की वजह से शुक्रवार के कारोबारी ‎दिन भारतीय बाजारों ने अच्छी बढ़त के साथ शुरुआत की है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 100 अंकों तक की तेजी देखने को मिली है, जबकि निफ्टी 10375 के ऊपर तक पहुंचने में कामयाब हुआ है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी आई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स ने नया उच्चतम रिकॉर्ड बनाया है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी तक मजबूत हुआ है। ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.15 फीसदी बढ़कर 25,770 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि मेटल और मीडिया शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 98 अंक की तेजी के साथ 33,686 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 27 अंक की मजबूती के साथ 10,375 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टेक महिंद्रा, बजाज ऑटो, भारती इंफ्राटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक और सिप्ला 1.5-0.6 फीसदी तक बढ़े हैं।

दिग्गज शेयरों में वेदांता, जी एंटरेटनमेंट, हिंडाल्को, एचपीसीएल, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, एचयूएल, अदानी पोर्ट्स और विप्रो 1.3-0.25 फीसदी तक गिरे हैं। मिडकैप शेयरों में सीजी कंज्यूमर, आदित्य बिड़ला फैशन, हैवेल्स इंडिया, अमारा राजा बैटरीज और टाटा ग्लोब ब्रेवरेजेज 4.8-1.3 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में जीई टीएंडडी इंडिया, ओबेरॉय रियल्टी, रिलायंस कैपिटल और 3एम इंडिया 1.5-1 फीसदी तक लुढ़के हैं। स्मॉलकैप शेयरों में स्वराज इंजन, प्राज इंडस्ट्रीज, अलंकित, एमटी एजुकेयर और आईएनईओएस स्टायरो 15.6-7 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में सोरिल इंफ्रा, ग्लोबल स्पिरिट्स, विसाका इंडस्ट्रीज, त्रिवेणी टर्बाइन और स्वान एनर्जी 5-2.8 फीसदी तक टूटे हैं।

Related Articles

Back to top button