व्यापार
सेंसेक्स में 187 अंक की गिरावट
मुंबई। कमजोर अंतराष्ट्रीय संकेतों की वजह से देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 187 अंक और निफ्टी में 58 अंक तक गिर गया। 30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 187.69 अंक यानि 0.72 फीसद गिरावट के साथ 25,707.28 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स कल 192.45 अंक गिरकर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 57.90 यानि 0.75 फीसद गिरावट के साथ 7,663.40 के स्तर पर पहुंच गया। रियल्टी, मैटल, पावर, और बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों में 1.91 फीसद तक की गिरावट देखी जा रही है। उधर, एशियाई बाजारों में जापान का निक्कई 0.70 फीसद और हांगकांग का हेंगसेंग 0.66 फीसद गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, अमेरिका का डाओ जोंस बृहस्पतिवार को 1.88 फीसद गिरावट के साथ बंद हुआ था।