सेंसेक्स में 207 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी 59 अंक लुढ़का
एजेंसी/ देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट देखी गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 207.27 अंकों की गिरावट के साथ 25,229.70 पर और निफ्टी 58.90 अंकों की गिरावट के साथ 7,747.00 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स में 0.81 फीसदी की गिरावट
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 63.17 अंकों की तेजी के साथ 25,500.14 पर खुला और 207.27 अंकों या 0.81 फीसदी गिरावट के साथ 25,229.70 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,705.96 के ऊपरी और 25,192.94 के निचले स्तर को छुआ.
0.75% गिरावट के साथ बंद हुआ निफ्टी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 18.90 अंकों की तेजी के साथ 7,824.80 पर खुला और 58.90 अंकों या 0.75 फीसदी गिरावट के साथ 7,747.00 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,890.25 के ऊपरी और 7,735.15 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट देखी गई. मिडकैप 95.04 अंकों की गिरावट के साथ 11,069.36 पर और स्मॉलकैप 31.33 अंकों की गिरावट के साथ 11,032.53 पर बंद हुआ.
BSE के दो सेक्टरों में तेजी
बीएसई के 19 में से दो सेक्टरों दूरसंचार (2.09 फीसदी) और रियल्टी (0.32 फीसदी) में तेजी रही. बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में सूचना प्रौद्योगिकी (1.57 फीसदी), धातु (1.34 फीसदी), ऊर्जा (1.27 फीसदी), तेल और गैस (1.04 फीसदी) और बैंकिंग (1.03 फीसदी)