व्यापार

सेंसेक्स में 224 अंकों की भारी गिरावट

sensex downमुंबई : देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 223.94 अंकों की गिरावट के साथ 28,442.10 पर और निफ्टी 100.70 अंकों की गिरावट के साथ 8,606 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 16.93 अंकों की मजबूती के साथ 28,682.97 पर खुला और 223.94 अंकों या 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 28,442.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,696.19 के ऊपरी और 28,403.76 के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.65 अंकों की कमजोरी के साथ 8,698.05 पर खुला और 100.70 अंकों या 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ 8,606 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,699.85 के ऊपरी और 8,596.70 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 221.25 अंकों की गिरावट के साथ 10,771.77 पर और स्मॉलकैप 170.51 अंकों की गिरावट के साथ 11,622.23 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से एक सेक्टर धातु (1.14 फीसदी) में मजबूती रही।

Related Articles

Back to top button