व्यापार
सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 85 अंक मजबूत
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/06/green-arrow-going-up2.jpg)
शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. बाजार में उतार-चढाव जारी है. बाजार में अनिश्चितता का माहौल है. इस कारण कारोबारी भी परेशान हैं. बाजार इस दौर से कब उभरेगा यह अज्ञात है.सोमवार को कारोबार बंद होने के समय सेंसेक्स गिरावट देखी गई थी.
ये भी पढ़ें: जानें 13 जून, 2017, मंगलवार को कैसा रहेगा आपका दिन
यदि आज की बात करें तो आपको बता दे कि इस कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को बाजार में सुबह तेजी का नजारा दिखाई दिया. आज 11:43 बजे सेंसेक्स 85 अंक की तेजी के साथ 31180 पर कारोबार कर रहा है , जबकि यदि निफ्टी के बारे में बात करें तो यह भी 20 अंक की तेजी के साथ 96 37 पर कारोबार कर रहा है.
इसी तरह बीएसई ओर एनएसई में भी तेजी नजर आई. बीएसई 85 अंक की तेजी के साथ 31180 पर कारोबार कर रहा है , वहीं एनएसई 20 अंक की तेजी के साथ 9637 पर कारोबार कर रहा है.