सेंसेक्स 115 अंक चढ़कर 33370 पर, निफ्टी 10245 पर बंद
मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 33370 के स्तर पर और निफ्टी 33 अंक चढ़कर 10245 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। बीएसई मिडकैप 0.92 फीसद और स्मॉलकैप 1.35 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आईटी को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा खरीदारी पीएसयू बैंकों के शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (0.75 फीसद), ऑटो (0.86 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.49 फीसद), एफएमसीजी (0.02 फीसद), मेटल (0.57 फीसद), फार्मा (0.51 फीसद) और रियल्टी (0.51 फीसद) की बढ़त देखन को मिली है।
निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 30 शेयर्स हरे निशान और 20 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, एमएंडएम, आइसीआइसीआइ बैंक, बजाज फिनसर्विस और हिंद पेट्रो के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट टेक महिंद्रा, विप्रो, हिंडाल्को, टाइटन और ओएनजीसी के शेयर्स में हुई है।
मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत देखने को मिल रही है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 31 अंक की बढ़त के साथ 33286 के स्तर पर और निफ्टी 10 अंक की बढ़त के साथ 10222 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई मिडकैप में 0.2 फीसद की कमजोरी और स्मॉलकैप में 5.38 अंक की तेजी देखने को मिल रही है।
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी छोड़ अन्य सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी सरकारी बैंकिंग शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (0.34 फीसद), ऑटो (0.17 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.23 फीसद), एफएमसीजी (0.06 फीसद), पीएसयू बैंक (1.87 फीसद) और प्राइवेट बैंक (0.28 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।
निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 23 हरे निशान में और 27 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी एसबीआईएन, हिंदपेट्रो, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, आईओसी और यस बैंक के शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, गिरावट अदानीपोर्ट्स, विप्रो, ल्यूपिन, आईशर मोटर्स और टेक महिंद्रा के शेयर्स में है।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों से आज बेहद कमजोर संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी शेयर बाजार में सोमवार को जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली। टेक्नोलॉजी शेयरों में आई गिरावट की वजह से डाओ 1.90 फीसद गिरकर 23644 के स्तर पर, एसएंडपी 2.23 फीसद टूटकर 2581 पर और नैस्डैक 2.74 फीसद टूटकर 6870 के स्तर पर बंद हुआ
अमेरिकी बाजार में आई गिरावट के बाद आज एशियाई बाजार की शुरुआत भी लाल निशान में हुई। सुबह करीब 9.30 बजे जापान का इंडेक्स निक्केई 0.88 फीसद की गिरावट 21200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं हैंगसैंग 194 अंक टूटकर 29899 के स्तर पर और शंघाई 29 अंक की गिरावट के साथ 3133 के स्तर पर है। तायवान का इंडेक्स 11 अंक लुढ़कर 2433 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी बाजार में इस भारी गिरावट के पीछे दो बड़ी वजह थीं। पहली अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से अमेजन को लेकर किए गए ट्वीट जिसमें यह कहा गया है कि अमेजन अमेरिका के डाक विभाग का गलत इस्तेमाल कर रहा है। इसके बाद अमेजन पर किसी कड़ी कार्रवाई की आशंका गहरा गई और अमेजन समेत तमाम टेक्नोलॉजी कंपनयों के स्टॉक टूट गए। अमेजन का शेयर 2.3 फीसद टूट गया। वहीं फेसबुक 2.8 फीसद, नेटफ्लिक 5 फीसद और एल्फावेट का शेयर 2.4 फीसद की गिरावट के साथ बंद हुए।
वहीं दूसरी ओर अमेरिकी की ओर से लगाए गए इम्पोर्ट टैरिफ के पलटवार में चीन ने अमेरिका से आयात होने वाले 124 उत्पादों टैक्स लगा दिया। इन दो वजहों से अमेरिकी बाजार में गिरावट देखने को मिल। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बंद थे।