व्यापार

सेंसेक्स 165 अंक चढ़कर 34266 पर, रियल्टी शेयर्स में खरीदारी

नई दिल्ली। शेयर बाजार में बढ़त जारी है। करीब 11.30 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 165 अंक की तेजी के साथ 34266 के स्तर पर और निफ्टी 46 अंक की बढ़त के साथ 10504 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप 0.78 फीसद और स्मॉलकैप में 0.93 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है। इस दौरान सबसे ज्यादा खरीदारी रियल्टी शेयर्स में देखने को मिल रही है।

शुरुआती मिनटों में 

हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 112 अंक उछलकर 34213 के स्तर पर और निफ्टी 37 अंक चढ़कर 10495 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.29 फीसद और स्मॉलकैक में 0.32 फीसद की तेजी देखने को मिल रही है।

वैश्विक बाजार में तेजी

गुरुवार को अमेरिकी बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। डाओ 1.21 फीसद उछलकर 24483 के स्तर पर, एसएंडपी 0.82 फीसद बढ़कर 2663 के स्तर पर और नैस्डैक 1 फीसद की बढ़त के साथ 7140 के स्तर पर बंद हुआ। अमेरिकी बाजार में इस शानदार तेजी की वजह सीरिया पर अमेरिका राष्ट्रपति का ट्वीट और अमेरिकी कंपनियों की ओर से अच्छे नतीजे रहे। करीब 9.30 बजे जापान का इंडेक्स निक्केई 125 अंक ऊपर 21785 के स्तर पर है। वहीं तायवान का इंडेक्स कोस्पी 0.53 फीसद ऊपर 2455 के स्तर पर है। चीन के बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। हैंगसैंग 0.07 फीसद  की गिरावट के साथ 30809 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

आईटी शेयर्स में खरीदारी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी आईटी शेयर्स में देखने को मिल ही है। बैंक (0.18 फीसद), ऑटो (0.41 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.21 फीसद), एफएमसीजी (0.34 फीसद), आईटी (0.55 फीसद), मेटल (0.53 फीसद), फार्मा (0.11 फीसद) और रियल्टी (0.35 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।

वेदांता लिमिटेड टॉप गेनर

निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 43 हरे निशान में और 7 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी हिंडाल्को, वेदांता लिमिटेड, हिंदपेट्रो, टाटा स्टील और अदानीपोर्ट्स के शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, गिरावट टाटा मोटर्स, सनफार्मा, इंडसइंड, हिंदुस्तान यूनिलिवर और टेक महिंद्रा के शेयर्स में है।

Related Articles

Back to top button