सेंसेक्स 34,996 पर हुआ बंद, PSU शेयर्स में शानदार खरीदारी
शुक्रवार को बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स 256 अंकों की तेजी के साथ 34,996.70 और निफ्टी 74 अंकों की तेजी के साथ 10,692.30 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं आज निफ्टी में शुमार 50 शेयर्स में से 36 हरे निशान के साथ और 14 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं।
सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: अगर आईटी को छोड़ दिया जाए तो सभी इंडेक्स हरे निशान के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी बैंक 1.53 फीसद, निफ्टी ऑटो 0.41 फीसद, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 1.28 फीसद, निफ्टी एफएमसीजी 0.32 फीसद, निफ्टी मैटल 0.71 फीसद, निफ्टी फॉर्मा, 1.02 फीसद, निफ्टी पीएसयू बैंक 3.80 फीसद, निफ्टी प्राइवेट बैंक 1.65 फीसद और निफ्टी रियलिटी में 0.35 फीसद की तेजी देखने को मिली। वहीं निप्टी आईटी में 1.65 फीसद की गिरावट देखने को मिली है।
टॉप लूजर: एचसीएल टेक 3.36 फीसद, टेकम 3.04 फीसद, टीसीएस 2.30 फीसद, मारुति 1.98 फीसद और विप्रो 1.87 फीसद की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे हैं।
12.30 बजे का हाल: शेयर बाजार में बढ़त जारी है। करीब 12.30 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 233 अंक चढ़कर 34947 के स्तर पर और निफ्टी 71 अंक बढ़कर 10688 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.63 फीसद और स्मॉलकैप में 0.69 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है। इस दौरान सरकारी बैंकिंग शेयर्स में 4.50 फीसद से भी ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है।
भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी तेजी के साथ देखने को मिली है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 126 अंक उछलकर 34857 के स्तर पर और निफ्टी 28 अंक की तेजी के साथ 10646 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.35 फीसद और स्मॉलकैप में 0.50 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।
वैश्विक बाजार का हाल
वैश्विक बाजार में तेजी के चलते एशियाई बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 0.50 फीसद की बढ़त के साथ 22430 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.74 फीसद की कमजोरी के साथ 3052 के स्तर, हैंगसैंग 0.07 फीसद की बढ़त के साथ 30029 के स्तर पर और कोरिया 0.49 फीसद की बढ़त के साथ 2488 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.99 फीसद की बढ़त के साथ 24322 के स्तर पर, एसएंडपी500 1.04 फीसद की बढ़त के साथ 2666 के स्तर पर और नैस्डैक 1.64 फीसद की बढ़त के साथ 7118 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।
फार्मा शेयर्स में खरीदारी
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आईटी को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। इस दौरान सबसे ज्यादा खरीदारी फार्मा शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (0.18 फीसद), ऑटो (0.43 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.01 फीसद), एफएमसीजी (0.38 फीसद), मेटल (0.59 फीसद), फार्मा (0.67 फीसद) और रियल्टी (0.33 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।
एक्सिस बैंक टॉप लूजर
निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 39 हरे निशान में और 11 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी एक्सिस बैंक, येस बैंक, रिलायंस, आइसीआइसीआइ बैंक और इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस के शेयर्स देखने को मिल रही है। वहीं, गिरावट भारती एयरटेल, विप्रो, टीसीएस, एमएंडएम और एचडीएफसी बैंक के शेयर्स में है।