व्यापार

सेंसेक्स 380 अंक टूटा, निफ्टी 10672 पर बंद

नई दिल्ली: बाजार में बिकवाली का दबाव आज भी कायम रहा। सेंसेक्स आज 370 अंकों से ज्यादा टूटा है। वहीं निफ्टी 120 अंक गिरकर 10700 के भी नीचे फिसल गया है। वीकली एक्सपायरी के दिन बैंक निफ्टी में भी 200 अंकों की कमजोरी रही। मिडकैप इंडेक्स भी 125 अंक टूटकर बंद हुआ है। आयशर मोटर्स, एचपीसीएल, इंडियाबुल्स हाउसिंग और आईओसी में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। वहीं, भारती इंफ्रा, बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स और एचयूएल में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। बैंक ऑफ बड़ौदा के पक्ष में स्वैप रेश्यो होने से आज देना बैंक और विजया बैंक की जोरदार पिटाई हुई है। देना बैंक आज 18.5 फीसदी टूटा है। वहीं विजया बैंक में भी 5.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। लेकिन बैंक ऑफ बड़ौदा में 1.75 फीसदी की मजबूती आई है।

क्रूड में तेजी से आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों पर दबाव देखने को मिला। एचपीसीएल आज 3 फीसदी पिटा है, जबकि बीपीसीएल में 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। आईओसी भी आज 3 फीसदी की कमजोरी लेकर बंद हुआ है। कच्चे तेल में बढ़त से आज एविएशन शेयरों में भी दबाव का कारोबार रहा। जेट एयरवेज 4.75 फीसदी गिरा है, वहीं स्पाइसजेट 2.75 फीसदी टूटा है। अक्टूबर में सब्सक्राइबर घटने से वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल के शेयर पर दबाव देखने को मिला। वोडाफोन आइडिया 2.75 फीसदी टूटा है जबकि भारती एयरटेल 1.25 फीसदी कमजोर हुआ है। अक्टूबर में एयरटेल ने 18 लाख ग्राहक गंवाए हैं, जबकि वोडाफोन आइडिया ने इस दौरान 74 लाख सब्सक्राइबर्स गंवाए हैं। कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 377.81 अंक यानि 1.05 फीसदी की गिरावट के साथ 35513.71 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 120.25 अंक यानि 1.1 फीसदी की गिरावट के साथ 10672.25 के स्तर पर बंद हुआ है।

Related Articles

Back to top button