व्यापार

सेंसेक्स 469 अंक चढ़कर 33066 पर बंद

हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 469 अंक की तेजी के साथ 33066 के स्तर पर और निफ्टी 140 अंक की तेजी के साथ 10138 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 1.34 फीसद और स्मॉलकैप 0.58 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।सेंसेक्स 469 अंक चढ़कर 33066 पर बंद, PSU शेयर्स में हुई अच्छी खरीदारी

PSU शेयर्स में खरीदारी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आईटी को छोड़ सबी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा खरीदारी पीएसयू शेयर्स में देखने को मिली है। बैंक (2.53 फीसद), ऑटो (1.50 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (2.35 फीसद), एफएमसीजी (1.14 फीसद), मेटल (2.60 फीसद), फार्मा (0.77 फीसद), पीएसयू (5.13 फीसद), प्राइवेट बैंक (1.99 फीसद) और रियल्टी (1.02 फीसद) की तेजी के साथ बंद हुए हैं।

यस बैंक में 6.30 फीसद की तेजी 

निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 39 हरे निशान में और 11 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी यस बैंक (6.30 फीसद), एसबीआईएन (5.34 फीसद), टाटा स्टील (3.77 फीसद), वेदांता लिमिटेड (3.39 फीसद) और बजाज फाइनेंस (3.36 फीसद) के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट विप्रो, गेल, हिंदपेट्रो, इंफोसिस और ऑरोफार्मा के शेयर्स में हुई है।

बाजार में जारी तेजी के चलते करीब 2.45 बजे सेंसेक्स 407 अंक चढ़कर 33005 के स्तर पर और निफ्टी 110 अंक चढ़कर 10108 के स्तर पर आ गया है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 1.10 फीसद और स्मॉलकैप में 0.72 फीसद की तेजी देखने को मिल रही है। सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सबसे ज्यादा खरीदारी पीएसयू शेयर्स में देखने को मिल रही है।

करीब 1.45 बजे

शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत के बाद करीब 1.45 बजे शेयर बाजार में रिकवरी देखने को मिल रही है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 189 अंक चढ़कर 32786 के स्तर पर और निफ्टी 38 अंक चढ़कर 10036 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.43 फीसद और स्मॉलकैप में 0.22 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है। इस दौरान सबसे ज्यादा खरीदारी पीएसयू शेयर्स में देखने को मिल रही है।

करीब 11.45 बजे

भारतीय शेयर बाजार में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 11 अंक की कमजोरी के साथ 32584 के स्तर पर और निफ्टी 17 अंक की कमजोरी के साथ 9980 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.23 फीसद और स्मॉलकैप में 0.60 फीसद की कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं इस दौरान सबसे ज्यादा बिकवाली आईटी शेयर्स में देखने को मिल रही है।

शुरुआती मिनटों में

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सुस्त हुई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ खुले। हालांकि कुछ ही मिनट ट्रेड करने के बाद दोनों ही सूचकांक हरे निशान में आ गए। फिलहाज सेंसेक्स 34 अंक की मामूली बढ़त के साथ 32631 के स्तर पर और निफ्टी एक दम सपाट 2 अंक बढ़कर 10000 के स्तर पर  है।  

आज के सत्र में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर दोनो ही इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। मिडकैप इंडेक्स 0.34 फीसद की बढ़त के साथ 18536 के स्तर पर और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.40 फीसद की बढ़त के साथ 7712 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा अन्य सेक्टर्स की बात करें तो एफएमसीजी और आइटी इंडेक्स में मामूली कमजोरी देखने को मिल रही है, शेष सभी इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सबसे ज्यादा बढ़त रियल्टी इंडेक्स में देखने  को मिल रही है। निफ्टी रियल्टी 1 फीसद से ज्यादा की बढ़त के साथ 296 के स्तर पर है। वहीं मेटल 0.61 फीसद, सरकारी बैंक इंडेक्स 0.49 फीसद और फार्मा 0.32 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं ऑटो और निजी क्षेत्र के बैंकिंग इंडेक्स में बढ़त देखने को मिल रही है।

दिग्गज शेयरों की बात करें तो निफ्टी में शुमार 50 में से 27 शेयर हरे निशान में और 23 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी टाटा स्टील, अदानी पोर्टस, इंडियाबुल्स हाउसिंग, इंडसइंड बैंक और एलएंडटी के शेयर में है। वहीं गेल, हिंद पेट्रो, बीपीसीएल, आइओसी और आयशर मोटर्स का शेयर निफ्टी के टॉप लूजर्स में शामिल है।

बाजार में उतार-चढ़ाव की संभावना
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ‘ट्रेड वार ने ग्लोबल इक्विटी मार्केट को संकट में डाल दिया है। इसका असर घरेलू बाजारों पर पड़ा। इसके अलावा प्रीमियम वैल्यूएशन और राजनीतिक उठापटक के चलते भी घरेलू बाजार नरम रहे। अभी बाजार में उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना है।

 

Related Articles

Back to top button