व्यापार

सेंसेक्स 63 अंक गिरकर 34331 के स्तर पर, निफ्टी 10526 पर बंद

बुधवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 63 अंक की गिरावट के साथ 34331 के स्तर पर और निफ्टी 22 अंक की गिरावट के साथ 10526 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.09 फीसद और स्मॉलकैप 0.47 फीसद की कमजोरी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।सेंसेक्स 63 अंक गिरकर 34331 के स्तर पर, निफ्टी 10526 पर बंद

बैंकिंग शेयर्स में बिकवाली

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी, मेटल और रियल्टी को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। बैंक (0.92 फीसद), ऑटो (0.53 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.74 फीसद), आईटी (0.29 फीसद) और फार्मा (0.43 फीसद) की कमजोरी के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं।

हिंदपेट्रो टॉप लूजर

निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 22 हरे निशान में और 28 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी आईटीसी, विप्रो, अल्ट्रा सीमेंट, जील और गेल के शेयर्स में देखने को मिली है। वहीं, गिरावट हिंदपेट्रो, एक्सिस बैंक, टाइटन, ल्यूपिन और टेक महिंद्रा के शेयर्स में हुई है।

शुरुआती मिनटों में

बुधवार के सत्र में शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत देखने को मिल रही है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 44 अंक चढ़कर 34439 के स्तर पर और निफ्टी 15 अंक की तेजी के साथ 10563 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.25 फीसद और स्मॉलकैप में 0.21 फीसद की तेजी देखने को मिल रही है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी

 वैश्विक बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 1.27 फीसद की बढ़त के साथ 22124 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.37 फीसद की गिरावट के साथ 3055 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.23 फीसद की बढ़त के साथ 30150 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 1.19 फीसद की बढ़त के साथ 2483 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.87 फीसद की बढ़त के साथ 24786 के स्तर पर, एसएंडपी500 1.07 फीसद की बढ़त के साथ 2706 के स्तर पर और नैस्डैक 1.74 फीसद की बढ़त के साथ 7281 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

एफएमसीजी शेयर्स में खरीदारी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो बैंक और फाइनेंशियल सर्विस को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी एफएमसीजी के शेयर्स में देखने को मिल रही है।  ऑटो (0.10 फीसद), एफएमसीजी (0.73 फीसद), आईटी (0.19 फीसद), मेटल (0.19 फीसद), फार्मा (0.60 फीसद) और रियल्टी (0.39 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।

सिप्ला टॉप गेनर

निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 28 हरे निशान में और 22 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी सिप्ला, विप्रो, जील, गेल और यस बैंक के शेयर्स में है। वहीं गिरावट बीपीसीएल, आईओसी, एमएंडएम, हिंडाल्को और इंफोसिस के शेयर्स में देखने को मिल रही है।

Related Articles

Back to top button