मनोरंजन
सेक्स एक्सपर्ट से मिले आयुष्मान खुराना
मुम्बई : आयुष्मान खुराना सेक्स से जुड़ी फिल्मों में काम करने से पीछे नहीं हटते। वह स्पर्म डोनेशन, सीधा दोष और बॉडी शेमिंग जैसे विषय पर आधारित फिल्में कर चुके हैं और उनकी आगामी फिल्म बधाई हो का विषय भी कहीं न कहीं सेक्स से ही जुड़ा है इसलिए यौन व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हासिल करने के लिए आयुष्मान विख्यात सेक्स एक्सपर्ट डॉ. महिन्दर वत्स से मिले। आयुष्मान 50 साल की उम्र में गर्भवती होने वाली अपनी मां की दुविधा पर चर्चा करने के लिए डॉक्टर के पास आए थे। ‘बधाई हो’ एक अनोखी फिल्म है जो एक ऐसे परिवार की कहानी है जहां सभी एक नये सदस्य का स्वागत करने के लिए तैयार बैठे हैं। विनीत जैन, आलिया सेन, हेमंत भंडारी और अमित रविंद्रनाथ शर्मा द्वारा निर्मित इस फिल्म को प्रस्तुत कर रहे हैं गली पिक्चर और क्रोम पिक्चर्स।