राज्य
सेक्स रैकेट मामले में सरगना फरार, वेबसाइट पर मिले 150 दलालों के नंबर
भोपाल: अश्लील वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन सेक्स रैकेट संचालित करने वाले गिरोह से जुड़े 150 दलालों के मोबाइल नंबर के बारे में सायबर पुलिस को जानकारी मिली है। ज्यादातर नंबर गलत नाम और पते के दस्तावेज लगाकर लिए गए हैं। इसलिए पुलिस अब संबंधित टेलीकॉम कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
इस मामले में सतना निवासी फरार सरगना सुभाष उर्फ वीर द्विवेदी को सायबर पुलिस 18 दिन बाद भी नहीं तलाश पाई है। एसपी सायबर शैलेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक उसकी तलाश के लिए टीमें लगातार दबिशें दे रही हैं। उसके सतना और रीवा के अलावा भोपाल के ठिकानों पर भी दबिश दी जा चुकी है। फिलहाल वीर के खिलाफ पांच हजार रुपए का इनाम घोषित है। इसे बढ़ाकर दस हजार किया जाएगा। मामले की जांच के दौरान वेबसाइट में अब तक करीब 150 मोबाइल नंबर जुड़े मिले हैं। ये नंबर दलालों के हैं, जो ग्राहक से बातचीत कर उन्हें लड़कियां मुहैया करवाते थे। टीम ने जानकारी जुटाई तो अब तक ज्यादातर नंबर गलत नाम और पते से लिए गए मिले हैं।
इस मामले में सतना निवासी फरार सरगना सुभाष उर्फ वीर द्विवेदी को सायबर पुलिस 18 दिन बाद भी नहीं तलाश पाई है। एसपी सायबर शैलेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक उसकी तलाश के लिए टीमें लगातार दबिशें दे रही हैं। उसके सतना और रीवा के अलावा भोपाल के ठिकानों पर भी दबिश दी जा चुकी है। फिलहाल वीर के खिलाफ पांच हजार रुपए का इनाम घोषित है। इसे बढ़ाकर दस हजार किया जाएगा। मामले की जांच के दौरान वेबसाइट में अब तक करीब 150 मोबाइल नंबर जुड़े मिले हैं। ये नंबर दलालों के हैं, जो ग्राहक से बातचीत कर उन्हें लड़कियां मुहैया करवाते थे। टीम ने जानकारी जुटाई तो अब तक ज्यादातर नंबर गलत नाम और पते से लिए गए मिले हैं।