अमृतसर। नमस्ते!मैडम जी, आपके टीवी के सेटटाॅप बाक्स में कुछ समस्या है। उसे बदलने के लिए आए हैं। यह कहकर तीन युवक हमारे घर के अंदर घुस आए और आते ही मेरे पति को बांध कर एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद लुटेरे मेरे सिर पर पिस्टल रख कर अलमारियों से कैश और सोना लूट कर भाग गए।
तीनों ने धमकी दी कि अगर शोर मचाया तो उनके डेढ़ साल के पोते को गोली मार दी जाएगी। यह कहना है गोपाल नगर निवासी इंदू शर्मा का, जिनके घर से बुधवार दोपहर को तीन लुटेरे घुस गए थे और पिस्टल की नोक पर करीब 12 लाख रुपए की नकदी और गहने लूट कर फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जिस वक्त उन अंजान लड़कों ने कहा कि मोहित ने सेटटॉप बॉक्स में खराबी की शिकायत की है और हम उसे चेंज करने आए हैं, तो उसी समय घर वाले मोहित को फोन कर पूछ लेते कि उसने कंप्लेंट की है या नहीं तो शायद घर वालों के साथ इतनी भयानक वारदात होती। क्योंकि ऐसे मामले इन दिनों अक्सर सामने रहे हैं, इसलिए हम सब को घर का दरवाजा खोलने से पहले पूरी सर्तकता बरतनी चाहिए। पूरी तसल्ली के बाद ही किसी अंदर आने देना चाहिए।
इंदू शर्मा के बेटे मोहित ने बताया कि लुटेरे पूरी रेकी कर आए थे। लुटेरे जानते थे कि इस समय वह घर पर नहीं होते और मम्मी-पापा अकेले ही होते हैं। मामले की जांच कर रहे एएसआई अमरजीत सिंह ने कहा कि केस दर्ज कर लिया है और लुटेरों को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है।
लुटेरों को पकड़ने के लिए बनाई टीम
पुलिसकमिश्नर जतिंदर सिंह औलख ने कहा कि लुटेरों को पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाई है। जल्द ही लुटेरों की पहचान करवा कर पकड़ लिया जाएगा। पूरे मामले की पूरी रिपोर्ट वह खुद ले रहे हैं। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
इंदू शर्मा ने बताया कि वह अपने पति गुलशन कुमार और पोते के साथ घर पर थी। बेटा मोहित अपनी नौकरी पर गया था और बहू अपने मायके गई हुई थी। दोपहर ढाई बजे डोर बैल बजी और बाहर से किसी ने आवाज दी कि मोहित है क्या। आगे से मैंने कहा कि मोहित नहीं है। फिर बाहर से आवाज आई कि वे लोग केबल वाली कंपनी से आए हैं। मोहित ने शिकायत की थी कि सेट टाॅप बाक्स में कुछ समस्या है। इसलिए उसे चेंज करने के लिए आए हैं। इतनी बात कहकर बाहर खड़े लोग कहने लगे कि दरवाजा खोल दीजिए। मैंने दरवाजा खोला, एक दम से ही तीनों अंदर घुस आए और आते ही धक्का देकर पीछे की तरफ धकेल दिया। लुटेरों में से एक ने पिस्टल निकाल ली और पति गुलशन कुमार के हाथ पैर बांध कर कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद मेरे और पोते के सिर पर पिस्टल रख दी। लुटेरे कहने लगे कि अगर शोर मचाया तो गोली मार दी जाएगी। बाकी के दो लुटेरों ने अलमारियां खोली और वहां पर पड़ा करीब 2 लाख रुपए नकद 10 लाख रुपए के सोने के गहने लेकर फरार हो गए। लुटेरे जाते समय बाहर से दरवाजा भी बंद कर गए। बड़ी मुश्किल से उन्होंने दरवाजा खुलवाकर बेटे को सूचित किया।
तीनों ने धमकी दी कि अगर शोर मचाया तो उनके डेढ़ साल के पोते को गोली मार दी जाएगी। यह कहना है गोपाल नगर निवासी इंदू शर्मा का, जिनके घर से बुधवार दोपहर को तीन लुटेरे घुस गए थे और पिस्टल की नोक पर करीब 12 लाख रुपए की नकदी और गहने लूट कर फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिसकमिश्नर जतिंदर सिंह औलख ने कहा कि लुटेरों को पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाई है। जल्द ही लुटेरों की पहचान करवा कर पकड़ लिया जाएगा। पूरे मामले की पूरी रिपोर्ट वह खुद ले रहे हैं। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।