![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/08/bsf-attack.jpg)
श्रीनगर: जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर सेना के काफिले पर आतंकियों ने हमला कर दिया। सूत्रों के अनुसार उधमपुर के पास बीएसएफ की एक टुकड़ी पर आतंकी हमला हुआ। इस हमले में BSF के 6 जवान घायल हो गए। वहीं सुरक्षा बलों ने इस आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की है। सुरक्षाबलों ने एक आंतकी को मार गिराया है जबकि एक घायल आतंकी किसी घर में छुपा हुआ है। सूत्रों के अनुसार चार आतंकियों के जंगल में छुपे होने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक आतंकियों ने सेना की वर्दी में BSF की बस में घुसने की कोशिश की थी। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी सैनिकों ने एक बार फिर से संघर्षविराम का उल्लंघन किया। पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की, इसमें एक महिला घायल हो गई। गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से भारतीय चौकी और सेना के जवानों पर फायरिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है और पाक की ओर से लगातार सीज फायरिंग का उल्लघंन किया जा रहा है। इसी के तहत गत मंगलवार को भी अखनूर के कानाचक और परगवाल में फिर से गोलीबारी शुरू कर दी थी। पाक रेंजरों द्वारा सीमा के इस पार बीएसएफ की 12 पोस्टों को निशाना बनाकर गोलीबारी की गई थी। पाकिस्तान छोटे हथियारों के साथ-साथ मोटर्रा के गोले भी दाग रहा था।