सेना के शिविर में हुए विस्फोट, 18 जवान घायल
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सेना के एक शिविर में आज दुर्घटनावश हुए विस्फोट में सेना के कम से कम 18 जवान घायल हो गए। सेना ने इस घटना की जांच का आदेश दिया है।
सेना ने एक बयान में कहा, ख्रयू स्थित सेना प्रशिक्षण शिविर में आज सुबह हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में 18 सैन्यकर्मी घायल हो गए।
उसने कहा कि आर्मी बेस हॉस्पिटल में घायलों का उपचार चल रहा है।
बयान में कहा गया है कि इस दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।
इससे पहले रक्षा विभाग के प्रवक्ता कर्नल एन एन जोशी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि घायलों को विशेष उपचार के लिए हवाई मार्ग से बदामीबाग छावनी स्थित 92 बेस अस्पताल पहुंचाया गया है।
उन्होंने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया है और उनकी हालत स्थिर है।
अधिकारी ने कहा कि फिलहाल यह ज्ञात नहीं है कि विस्फोट कैसे हुआ। उन्होंने कहा, यह दुर्घटनावश हुई घटना हो सकती है। हालांकि, जांच में ही तथ्य स्थापित होंगे और फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता।