टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

सेना ने किया बैट हमला नाकाम, पाकिस्तान के दो सैनिक ढेर, तलाशी अभियान जारी


श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सोमवार को पाकिस्तान द्वारा किए गए बैट हमले को हमारी सेना के सतर्क जवानों ने नाकाम कर दिया है। बैट हमले के दौरान हुई मुठभेड़ में हमारी सेना ने पाकिस्तान के दो सैनिकों को भी मार गिराया। सेना द्वारा क्षेत्र में अन्य घुसपैठियों की आशंका के चलते तलाशी अभियान जारी रखा गया है। रविवार देर रात नौगाम सेक्टर की नियंत्रण से सटे जंगल से हमले के इरादे घुसपैठ की कोशिश कर रही पाकिस्तान की बैट टीम को हमारी सतर्क सेना के जवानों ने ललकारा। हथियारों से लैस पाकिस्तान के बैट दस्ते ने सेना पर भारी गोलीबारी शुरू कर दी। भारतीय सेना के जवानों ने भी जवाबी गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

सोमवार सुबह तक चली इस मुठभेड़ में भारतीय सेना ने बैट दस्ते में मौजूद दो पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया। इस दौरान भातीय जवानों की कड़ी कार्रवाई के बीच बैट दस्ते में मौजूद बाकी लोग वापस भागने पर मजबूर हो गए। इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर स्थित भारतीय सेना की अग्रिम चौकी को निशाना बनाते हुए भारी गोलीबारी की। इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने बैट दस्ते को भारतीय सीमा में घुसने में मदद करने के लिए मोर्टार तथा राकेट लांचर भी दागे। पाकिस्तानी गोलीबारी का भी भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय सेना ने पकिस्तानी सेना के दोनों सैनिकों के शवों के साथ ही भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद किया गया है। इसी बीच सेना के प्रवक्ता ने कहा कि वह पाकिस्तान को उनके सैनिकों के शवों को वापस लेने के लिए कहेंगे। सेना द्वारा क्षेत्र में फिलहाल सेना द्वारा तलाशी अभियान जारी है।

Related Articles

Back to top button