
जम्मू। सेना ने जम्मू एवं कश्मीर के पूंछ जिले में पिछले 48 घंटे में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की दो कोशिशों को नाकाम किया। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने राज्य की शीतकालीन राजधानी जम्मू में गुरुवार को बताय कि भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक गिरोह ने पूंछ जिले में बालाकोट सेक्टर के पंजनी नल्लाह में घुसपैठ की कोशिश की। अधिकारी ने बताया कि चौकस सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी और उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। दोनों पक्षों से गोलीबारी बुधवार को पूर्वाह्न् 11 बजे तक होती रही। उन्होंने बताया कि घुसपैठ की एक अन्य कोशिश बुधवार को रात दो बजे बजे हुई, लेकिन इसे भी नाकाम कर दिया गया। अधिकारी ने कहा कि आतंकवादी चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालना चाहते हैं, लेकिन हम चौकस हैं और हम उन्हें इस मकसद में कामयाब नहीं होने देंगे। सीमा से सटे पूंछ हवेली, सुरानकोर तथा मेंढर विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण के तहत दो दिसंबर को मतदान होना है। राज्य में पांच चरणों के तहत विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। एजेंसी