सेना में जाने के लिए लिखित परीक्षा 26 को, देखिए भर्ती के छह नए नियम
![सेना में जाने के लिए लिखित परीक्षा 26 को, देखिए भर्ती के छह नए नियम](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/11/army-recruitment-rally_1508995289.jpeg)
सेना में जाने के लिए आवेदन किया है तो 26 नवंबर को एग्जाम देने के लिए पहुंच जाएं। वहीं जान लीजिए कि इस बार छह नए नियमों के तहत भर्ती होगी।
सेना में सैनिक जीडी, सैनिक तकनीकी एवं सैनिक ट्रेडसमैन की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आगामी 26 नवंबर को हिसार कैंट में आयोजित की जाएगी। सैनिक क्लर्क ट्रेड की लिखित परीक्षा आगामी 28 जनवरी को आयोजित की जाएगी। 26 नवंबर को सभी उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए सुबह 4 बजे हिसार कैंट के प्रवेश द्वार टीसीपी नंबर 2 पर पहुंचना होगा।
सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी के भर्ती निर्देशक कर्नल अजीत कुमार पिल्लई ने बताया कि परीक्षा के समय सभी उम्मीदवारों को अपना प्रवेश पत्र, आधार कार्ड एवं जिन उम्मीदवारों के पास एनसीसी प्रमाण पत्र है वह साथ लाना होगा। इसके अलावा सेवारत सैनिक, पूर्व सैनिक, सैन्य एवं युद्ध विधवाओं के पुत्र को अपना रिलेशन प्रमाण पत्र साथ लेकर आना अनिवार्य किया गया है।
सेना में लिपिक पद की भर्ती के दौरान शैक्षणिक योग्यता में भी फेरबदल किया गया है। अब लिपिक पद की भर्ती के लिए अभ्यर्थी को बारहवीं में 60 फीसदी अंक लेने अनिवार्य होंगे। पहले केवल बारहवीं पास से काम चल जाता था। इसके अतिरिक्त गणित और अंग्रेजी में 50 अंक होने भी जरूरी हैं। ऐसा न होने पर उन्हें सैनिक लिपिक परीक्षा के अयोग्य माना जाएगा। इसके अतिरिक्त अब सभी अभ्यर्थियों को आधार कार्ड भी देना अनिवार्य होगा।