टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
सेरेना विलियम्स जीत के साथ ही विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में चौथे दौर में
लंदन । अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स जीत के साथ ही विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में चौथे दौर में पहुंच गयी हैं। महिला एकल मुकाबले में स्टार खिलाड़ी मेडिसन कीज और वीनस विलियम्स भी हार के साथ ही टूर्नामेंट से बाहर हो गयीं हैं। सेरेना ने फ्रांस की क्रिस्टीना मलाडेनोविच को सीधे सेटों में 7-5, 7-6 (7/2) से हराया। अब अगले दौर में सेरेना का सामना रूस की इवगेनिया रोडिना से होगा। महिला वर्ग में सातवीं वरीयता प्राप्ता मेडिसन को विश्व की 120वें नंबर की रूसी खिलाड़ी ईवजेनिया रोडिना ने 5-7, 7-5, 4-6 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। वहीं नौवीं वरीयता प्राप्त वीनस को नीदरलैंड की किकी बर्टन्स ने 2-6, 7-6 (7/5), 6-8 से हरा दिया। वीनस प्रतियोगिता से बाहर होने वालीं शीर्ष दस वरीयता की आठवीं खिलाड़ी हैं। इससे पहले गत विजेता गार्बिन मुरूगुजा, दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी कैरोलाइन वोज्नियाकी, दो बार की विजेता पेत्रा क्वितोवा और यूएस ओपन विजेता स्लोन स्टीफंस विंबलडन के पहले हफ्ते में ही प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी हैं।
वहीं रूस की इकातेरिना माकारोवा ने चेक गणराज्य की लुसी सफारोवा को 4-6, 6-1, 6-4 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। दूसरी ओर पुरूष एकल में शीर्ष वरीयता प्राप्त रोजर फेडरर तीसरे दौर में पहुंच गये हैं। जर्मनी के 21 वर्षीय खिलाड़ी और चौथे वरीय एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने अमेरिका के टेलर फ्रित्ज को 6-4, 5-7, 6-7, (0/7) 6-1, 6-2 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनायी। वह अब अंतिम 16 में जगह बनाने के लिए लातविया के क्वालीफायर अर्नेस्ट्स गलबिस से भिड़ेंगे। आठवीं वरीयता प्राप्त दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन ने जर्मनी के फिलिप कोह्लश्रेइबर को 6-3, 7-5, 7-5 से हराकर अगले दौर में जगह बनायी। साभार : एजेंसी