उत्तराखंड

सेल्फी के शौक में लीक की गोपनीय जानकारी

हरिद्वार: गत सप्ताह भर पूर्व हुई 42 लाख की ठगी जैसे गंभीर मसले पर हरिद्वार पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। सेल्फी के शौक में ज्वालापुर व क्राइम इन्वेस्टिगेशन यूनिट के सदस्यों ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए की जाने वाली गोपनीय कार्रवाई को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर डाला, जिसका संज्ञान लेने के बाद संबंधित अधिकारियों द्वारा जांच की बात कही जा रही है। गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले टप्पेबाज ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत आईसीआईसीआई बैंक से 42 लाख की धनराशि से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे। पुलिस को जानकारी मिली कि बैंकों में टप्पेबाजी की वारदात करने वाला गिरोह मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में सक्रिय है।

इस जानकारी पर एसएसपी कृष्णकुमार वीके के निर्देश पर ज्वालापुर कोतवाली निरीक्षक अमरजीत सिंह, क्राइम इंवेस्टिगेशन यूनिट के प्रभारी गिरीशचंद शर्मा के नेतृत्व में तीन पुलिस टीमें दिल्ली, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश रवाना की गई। पुलिस टीम के रवाना होने की जानकारी को थाना व कोतवाली स्तर पर सार्वजनिक नहीं किया गया, लेकिन फेसबुक पर पुलिसकर्मियों ने हवाई जहाज व एयरपोर्ट पर इंतजार करने के फोटो सेल्फी के चक्कर में अपलोड कर दिए। फोटो अपलोड करते ही जान पहचान वालों ने कमेंट करने शुरू कर दिए। एसपी क्राइम प्रकाश चंद के मुताबिक मामला गंभीर है और पुलिस टीम को ऐसा नहीं करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button