लखनऊ। पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने समेत 20 सूत्रीय मांग पूरी न होने से नाराज सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं पेंशनर्स ने बुधवार को प्रदेश भर में प्रदर्शन व रैली कर अन्तर्राष्ट्रीय ‘वरिष्ठ नागरिक दिवस’ मनाया’। इसी क्रम में राजधानी के जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा के सामने ‘उप्र सेवानिवृत्त एवं पेशनर्स एसोसिएशन’ के बैनर तले रिटायर्ड कर्मचारियों ने एकत्र होकर आवाज उठाई और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से सौंपा। धरने में मौजूद संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमर नाथ यादव ने कहा कि रिटायर हो चुके कर्मचारियों को सड़क पर उतरकर अपना हक मांगना चिंता का विषय है। उन्होंने कहा बुढ़ापा स्वंय में एक बीमारी है। फिर भी 65 वर्ष की आयु के ऊपर के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बीमारियों के लिये चिकित्सीय राहत की मांग करना पड़ रहा है। वहीं जिम्मेदार आंख मूंदकर बैठे हैं। उन्होंने मांग की है कि पारिवारिक पेंशन वाले कर्मचारियों को पेंशन और और वेतन दोनों पर डीए दिया जाय, कोषागार परिसर में पेशनर्स के लिये पेंशनर कक्ष बनाये जाने समेत अन्य सभी मांगों पर तत्काल कार्यवाही की जाय। श्री यादव ने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने तक आन्दोलन जारी रहेगा।