सेवानिवृत्त जेल कर्मचारी राजेश मिश्रा ने किया आत्महत्या
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
लखनऊः उत्तर प्रदेश के गोमतीनगर स्थित बैराज से सेवानिवृत्त जेल के कर्मचारी राजेश मिश्रा ने नदी में कूदकर जान दे दी। आत्महत्या के कारणों को अभी कोई पता नही चल पाया है। जानकारी के अनुसार चौंक पुरानी सब्जी मंडी के इलाके में देल से सेवानिवृत्त राजेश मिश्र अपनी पत्नी के साथ रहते थे। राजेश मिश्र की कोई संतान नही थी। उनकी पत्नी कैंसर की बीमारी से पीड़ित थी। शुक्रवार को राजेश मिश्र घर से निकले और 12 बजे के करीब गोमती बैराज पहुंचे। उन्होंने वहां पर अपनी एक्टिवा खड़ी कर नदी में छलांग लगा दी। जब लोगों को इस बात का पता चला तो उन्होंने शोर मचाना शुुरु कर दिया। शोर सुनकर वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।वहीं घटना की सूचना मिलने पर गोमती नगर की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और राजेश के शव को नदी से बाहर निकाला। पुलिस ने जब शव की तलाशी ली तो उन्हें कुछ कागजात मिले जिनकी मदद से पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर परिजन वहां पहुंच गए और शव की पहचान की। पुलिस ने शव को शिनाख्त के बाद अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।