राष्ट्रीयलखनऊ

सेवा में हुआ निःशुल्क दो सौ रोगियों का इलाज

seva hospitalलखनऊ। सीतापुर रोड स्थित सेवा अस्पताल परिसर में आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर में मंगलवार को भी दो सौ से अधिक रोगियों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। सभी हृदय रोगियों की निःषुल्क ईसीजी व टूडी इको जांचें भी की गईं। मेदान्ता से आये सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डा. अरूण कुमार गर्ग, न्यूरो फिजीषियन डा. के.पी. सिंह तथा सेवा अस्पताल के यूरो सर्जन डा. पीयूष प्रताप सिंह ने रोगियों को हृदय, गुर्दा एवं अन्य रोगों के सम्बन्ध में परामर्ष दिया। शिविर में पुनीत श्रीवास्तव के संयोजन में मेदान्ता अस्पताल से आये ईसीजी टेक्नीशियन मैरिसन, ईको टेक्नीशियन बी.एस. यादव, धनंजय कुमार सहित दस सदस्यीय चिकित्सा दल तथा बोरा इन्स्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइन्सेज के प्रशिक्षु स्टाफ नर्स निहालिका सिंह, मीनू, आकांक्षा वर्मा, दिनेष कुमार, पीताम्बर सिंह, मनोज सिंह, नितिन शुक्ला, मायाषंकर पाण्डेय, अनुरोध दीक्षित, संतोष कुमार के साथ ही सुश्री काजल तिवारी, विवेक सिंह, अवनीश सिंह ‘डबलू’, विषाल सोनकर, संदीप पोद्दार, मो. अकबर आदि ने शिविर में विषेष योगदान दिया। सेवा समिति के जनसम्पर्क अधिकारी एस.के. गोपाल ने बताया कि दो दिवसीय षिविर में कुल 416 रोगियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

Related Articles

Back to top button