सेहत बनाने के अलावा भी देसी घी के ये फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान
देसी घी खाने से सेहत बनती है और साथ ही आपकी शरीर में एक ताकत देता है जिससे आप किसी भी तरह के रोग से लड सकते हैं। कुछ लोग इसे भारतीय व्यंजन की जान कहते हैं। लोगों का खाना ही इसके बिना पूरा नहीं होता है। बात करें अगर उत्तर भारत के पंजाब की तो वहां तो मीठे से लेकर नमकीन व्यंजन तक हर तरह के खाने में देसी घी का इस्तेमाल होता है।
पर लेकिन आप नहीं जानते होंगे की घी का सेवन करने सिर्फ सेहत ही नहीं बनती है बल्की आपकी स्किन पर भी आता है ग्लो। तो जाने क्या क्या कर सकता है देसी घी आपके शरीर के साथ।
घी के यह 4 फएदे…
स्किन में निखार
घी खाने से ही नहीं बल्कि अगर आप रात को सोते वक्त देसी घी की एक पतली सी परत बना कर अपने चेहरे पर लगालें तो 15 दिन में ही आपके चेहरे पर से दाग-धब्बे खत्म हो जाएंगे।
ड्राईनेस से छुटकारा
ड्राईनेस से छुटकारा पाने के लिए आप काफी महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर लेते हैं लेकिन अगर पिघले हुए घी को रात में सोने से पहले हल्के हाथ से मसाज कर लिया जए तो इससे इंस्टैंटली नतीजा मिलेगा।
डार्क सर्कल किलर
जी हां आपने अब तक पता ही नहीं कितने तरीके अजमां लिए होंगे इन डर्क सर्कल को निकालने के लेकिन इसे रोज रात अफेक्टेड एरीया पर लगाने से आपको वाकई फर्क सामसे दिखेगा।
बालों की ग्रोथ बढाता है
यह आपके बालों की ग्रोथ बहुत तेजी से बढाता है। इसे चाहें तो एसे ही स्केल्प पर मसाज करलें वरना इसमें प्याज का अर्क और अवलां का तेल लगा सकती हैं। बालों के ज्याद सोफ्ट करेगा साथ ही इनकी नेचरल शाइन वापस आ जाएगी।