व्यापार

सैंसेक्स 122.39 अंकों की बढ़त के साथ 27685.82 पर खुला

sensex-riseनई दिल्लीः बाजार में अच्छी बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सैंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की मजबूती आई है। तेजी के इस माहौल में निफ्टी 8400 के पार निकल गया है, तो सेंसेक्स 27700 के ऊपर नजर आ रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी का माहौल है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़कर 13500 के पार निकल गया है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ 11700 के करीब पहुंच गया है। ऑटो, फार्मा और कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा मिला है। बीएसई के ऑटो, फार्मा और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.8-0.75 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स 122.39 अंक यानि 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 27685.82 पर खुला है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 38 अंक यानि 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 8413 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में कारोबार के इस दौरान सिप्ला, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, आइडिया सेल्यूलर, टाटा मोटर्स और एक्सिस बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में 3-1 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि टाटा पावर, अंबुजा सीमेंट, एनएमडीसी, गेल, आईटीसी, टाटा स्टील, टीसीएस और आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में 1.5-0.1 फीसदी की कमजोरी आई है।

Related Articles

Back to top button