फीचर्डराष्ट्रीयव्यापार

सैंसेक्स 350 अंक उछला, निफ्टी 8160 के पार

stock-market-newनई दिल्लीः घरेलू शेयर बाजारों में लगातार 2 दिनों की जोरदार गिरावट पर आज ब्रेक लगता हुआ नजर आ रहा है। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के बाद सैंसेक्स और निफ्टी में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। सैंसेक्स और निफ्टी में करीब 1.5 फीसदी की मजबूती आई है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी की उछाल के साथ 12500 के ऊपर पहुंच गया है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी करीब 1.5 फीसदी बढ़कर 10800 के करीब पहुंच गया है। कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों को छोड़ सभी सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीदारी का रुझान है। बीएसई का कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स करीब 3 फीसदी गिर गया है। हालांकि रियल्टी, बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, फार्मा, ऑटो और पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी नजर आ रही है। बैंक निफ्टी 1.5 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 17650 के आसपास कारोबार कर रहा है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स 362 अंक यानि करीब 1.5 फीसदी की मजबूती के साथ 26961 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 106 अंक यानि 1.3 फीसदी की बढ़त के साथ 8163 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Related Articles

Back to top button