सैन्य ताकतों से पड़ोसियों को खतरा नहीं : ईरान
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/06/iran-flag.jpg)
तेहरान। ईरान की सरकार ने कहा कि उनके सैन्य ताकतों के बढ़ने से पड़ोसी राष्ट्रों या दूसरे देशों को कोई खतरा नहीं है। ईरान ने यह बयान ऐसे समय में जारी किया है जब ईरान के खिलाफ मोर्चाबंदी के लिए अमेरिका के खाड़ी अरब देशों से साझेदारी की खबरें आ रही हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारजी अफखाम ने कहा ‘‘ईरान की रक्षा नीतियां क्षेत्र में शांति और स्थिरता की गारंटी देती हैं।’’ अफखाम ने उस खबर की प्रतिक्रिया में यह बयान दिया जिसमें कहा जा रहा है कि अमेरिका और अरब देश मिलकर ईरान के मिसाइल खतरों के खिलाफ मोर्चाबंदी कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और दूसरे शीर्ष अधिकारियों ने खाड़ी अरब देशों से यह सुनिेिश्त करने के लिए कहा है कि ईरान कोई भी नया परमाणु हथियार हासिल या बना नहीं पाए। अफखाम ने कहा कि अमेरिकी अधिकारियों की ये टिप्पणियां क्षेत्र के देशों के बीच खाई पैदा करने की अमेरिका की पुरानी नीति को दर्शाती हैं।