मनोरंजन

सैफ और अजय के झगड़े की खबरों पर काजोल बोलीं- वो बोलते रहते हैं…

अजय देवगन की फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर में सैफ अली खान ने उदय भान राठौड़ का किरदार निभाया था। उनके रोल की बहुत तारीफ हुई थी लेकिन सैफ के एक बयान ने इस फिल्म को लेकर विवाद पैदा कर दिया था। सैफ ने कहा था कि तानाजी में इतिहास की गलत व्याख्या की गई है। इसके बाद खबरें आईं कि अजय और सैफ के बीच विवाद हो गया है। अब दोनों के बीच विवाद की खबरों पर अजय देवगन की पत्नी और अभिनेत्री काजोल का जवाब आया है।

सैफ अली खान और अजय देवगन के बीच विवाद की खबरों पर काजोल ने हंसते हुए कहा, ‘नहीं, बिलकुल नहीं! मुझे लगता है कि उनके पास गजब का सेंस ऑफ ह्यूमर है। वह सिर्फ बोलते रहते हैं, बोलते रहते हैं और बोलते रहते हैं। इसमें से आपको निर्णय करना होगा कि आपको क्या सुनना है।’

अजय देवगन ने क्या कहा था?
इससे पहले ‘सूर्यवंशी’ के ट्रेलर रिलीज के दौरान सैफ से विवाद को लेकर अजय देवगन ने कहा था, ‘मैं उसके घर गया था और मैंने उसे बहुत मारा। टांगे भी तोड़ दी इसलिए वो अब चल भी नहीं पा रहा। ये सब जो खबरें आपको मिलती हैं उसके बारे में मैं क्या कहूं।’ इसके बाद अभिनेता ने कहा- ‘ऐसा कुछ भी नहीं है और उन दोनों के ही रिश्ते एकदम सही है। ना जाने लोगों को ऐसी खबरें कहां से मिल रही हैं। लेकिन इसका कोई भी आधार नहीं है।’

सैफ अली खान ने क्या कहा था?
सैफ अली खान ने इंटरव्यू में कहा था- ‘तानाजी में इतिहास की गलत व्याख्या की गई है। किसी भी फिल्म की व्यावसायिक सफलता में इतिहास की गलत व्याख्या को उपकरण के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। ये सही बात है कि इसकी पॉलिटिक्स का तथ्यों से कोई मेल नहीं है। इसे लेकर मैं केवल एक अभिनेता के तौर पर ही सहमत नहीं हूं बल्कि एक भारतीय के तौर पर भी नहीं हूं। मैंने ऐसी राजनीति पर पहले भी सवाल खड़े किए हैं। शायद मैं अगली बार से ऐसी कहानियों को लेकर सतर्क रहूं।’

Related Articles

Back to top button