ज्ञान भंडार
सैफ नहीं, शाहिद बनेंगे मिस्टर चालू

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर सिल्वर स्क्रीन पर मिस्टर चालू का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी फिल्म ‘मिस्टर चालू’ बनाने जा रहे हैं। पहले इस फिल्म के लिये सैफ अली खान को साइन किया गया था लेकिन फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी के साथ फीस पर हुई असहमति के कारण सैफ ने अब यह फिल्म छोड़ दी है। चर्चा है कि मिस्टर चालू के लिये अब शाहिद कपूर का चयन कर लिया गया है। शाहिद को हाल ही में फिल्म का पटकथा पढ़ने को दिया गया था। शाहिद का कहानी को लेकर सकारात्मक रवैया बताया जाता है कि मिस्टर चालू में शाहिद कपूर के अलावा कंगना रनौत और पूजा भट्ट भी काम करेंगी। फिल्म का निर्देशन रीमा कागती करने वाली है। एजेंसी