सैमसंग गैलेक्सी एम30 और गैलेक्सी एम20 स्मार्टफोन की आज फ्लैश सेल
सैमसंग गैलेक्सी एम30 और गैलेक्सी एम20 स्मार्टफोन की आज फ्लैश सेल हैं। इन दोनों स्मार्टफोन को आप अमेजन से खरीद सकते हैं।
नई दिल्ली: सैमसंग के दो स्मार्टफोन की आज फ्लैश सेल है। ये दोनों ही स्मार्टफोन गैलेक्सी एम सीरीज का हिस्सा है। गैलेक्सी एम20 और गैलेक्सी एम30 स्मार्टफोन दोनों स्मार्टफोन को आप आज दोपहर 12 बजे अमेजन से खरीद सकते हैं। जहां गैलेक्सी एम20 पहली भी बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है, वहीं गैलेक्सी एम30 की यह पहली सेल है। बता दें कि गैलेक्सी एम20 स्मार्टफोन जनवरी में लॉन्च हुआ था। इसके साथ सैमसंग ने गैलेक्सी एम10 स्मार्टफोन भी लॉन्च किया था। जबकि गैलेक्सी एम30 स्मार्टफोन पिछले महीने यानी फरवरी के आखिर में लॉन्च हुआ है। गैलेक्सी एम30 स्मार्टफोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है। ये स्मार्टफोन 14,990 रुपए की शुरुआती कीमत में आता है। ये कीमत स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की है। वहीं स्मार्टफोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 17,990 रुपए में मिल रहा है। सैमसंग के इन स्मार्टफोन पर एचडीएफसी बैंक ग्राहकों को 5 फीसदी का आतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही आप इन स्मार्टफोन ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी एम30 स्मार्टफोन में कंपनी 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 15 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। ये वहीं चार्जर है, जो कंपनी ने गैलेक्सी एस10 सीरीज में दिया है। सैमसंग गैलेक्सी एम30 स्मार्टफोन में Exynos 7904 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी और 6 जीबी रैम का विकल्प मिलता है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित सैमसंग एक्सपीरियंस 9.5 यूआई पर काम करता है। फोन में 13 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है। गैलेक्सी एम20 में भी यहीं फीचर मिलते हैं, लेकिन उस फोन में डुअल रियर कैमरा सेट्प दिया गया है। जबकि फ्रंट में 8 मेगापिक्स का कैमरा लेंस है। दोनों ही फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।