ज्ञान भंडार

सैमसंग गैलेक्सी जे3 स्मार्टफोन कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट

samsung-galaxy-j3-screen_635x305_41448024657सैमसंग ने अपने गैलेक्सी जे-सीरीज स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए नया हैंडसेट गैलेक्सी जे3 चीन में पेश किया है। गौर करने वाली बात है कि चीन में इस स्मार्टफोन को कंपनी की वेबसाइट पर सैमसंग गैलेक्सी जे3(6) के नाम से लिस्ट किया गया है। फिलहाल हैंडसेट को चीन या अन्य मार्केट में उपलब्ध कराए जाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

हैंडसेट की सबसे बड़ी खासियत है 4जी एलटीई कनेक्टिविटी। कंपनी की चीनी वेबसाइट के मुताबिक, हैंडसेट में डुअल-सिम सपोर्ट मौजूद नहीं है। लेकिन हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस स्मार्टफोन का डुअल-सिम वेरिएंट भारत में लॉन्च किया जाएगा।

पिछले कुछ महीनों में सैमसंग ने अपने गैलेक्सी जे-सीरीज के एंट्री लेवल 4जी स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए हैं। कंपनी ने अब तक गैलेक्सी जे1 को 7,190 रुपये, गैलेक्सी जे1 ऐसको 6,300 रुपये और गैलेक्सी जे2 को 8,490 रुपये में लॉन्च किया है। सैमसंग गैलेक्सी जे5और गैलेक्सी जे7 को जुलाई महीने में लॉन्च किया गया था।

अब बात स्पेसिफिकेशन की। गैलेक्सी जे3 में 5 इंच का एचडी (720×1280 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। हैंडसेट में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1.5 जीबी का रैम दिया गया है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है। एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले गैलेक्सी जे3 स्मार्टफोन टचविज़ यूआई के साथ आता है।

स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा है। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। हैंडसेट का डाइमेंशन 142.3x71x7.9 मिलीमीटर है और वज़न 138 ग्राम।

कंपनी की लिस्टिंग से यह नहीं पता चल पाया है कि नया गैलेक्सी जे3 स्मार्टफोन भारत इस्तेमाल किए जा रहे 4जी एलटीई बैंड को सपोर्ट करता है या नहीं। इसका खुलासा तो भारत में हैंडसेट के आधिकारिक लॉन्च के वक्त ही हो पाएगा। 4जी के अलावा इस डिवाइस में 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं। हैंडसेट 2600 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा।

Related Articles

Back to top button