व्यापार
सैमसंग ने गैलेक्सी जे2 पेश किया
कोलकाता। कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपना नया 4जी फोन गैलेक्सी जे2 बाजार में पेश किया है। कंपनी का कहना है कि यह उसका सबसे सस्ता 4जी हैंडसेट है जिसे उसने भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। सैमसंग इंडिया के निदेशक :मोबाइल कारोबार: मनु शर्मा ने कहा, गैलेक्सी जे2 किफायती 4जी हैंडसेट है जिसमें पहली बार अल्ट्रा डेटज्ञ सेविंग मोड है। यह अपनी तरह का पहला फोन है जिसमें भारत में विकसित नयी डेटा सेविंग सुविधा का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कहा- भारत 4जी के लिए तैयार है और यह सैमसंग के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। सैमसंग ने अब तक अपने 17 4जी हैंडसेट यहां पेश किए हैं। कंपनी के नये सेट की कीमत कीमत 8,490 रपये है।